देहरादून: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले प्रदेश के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये समूह ग के कुल 854 पदों के लिए एक दर्जन से ज्यादा विभागों में आवेदन मांगे गये हैं.
- समाज कल्याण विभाग में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35 पद,
- हॉस्टल सुपरीटेंडेंट के 3 पद,
- राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत सहायक समीक्षा 01 पद,
- अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी 01 पद,
- सहायक चकबंदी अधिकारी के 04 पद,
- सूचना विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 09 पद,
- पंचायत राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के 292 पद,
- महिला सशक्तिकरण विभाग में सुपरवाइजर के 34 पद,
- जनजाति विभाग में मैट्रिक केयर हॉस्टल इंचार्ज के 16 पद,
- यूटीडीबी में असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट के 06 पद,
- ग्राम विकास अधिकारी के 381 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है.
इन पदों के लिए 10 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है. जबकि परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तिथि 26 दिसंबर रखी गई है. इन के लिए मई 2021 में लिखित परीक्षा कराई जाएगी. वहीं इससे सम्बन्धित सभी अन्य जानकारीयों के लिए आयोग की वेबसाइट www.uksssc.gov.in पर भी लोग इन कर सकते हैं.