देहरादून: ऊर्जा विभाग से बड़ी ख़बर है। लम्बे इंतज़ार के बाद उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को नया अध्यक्ष मिला है। इस पद पर प्रमुख सचिव के पद से रिटायर भगवती प्रसाद पाण्डे की नियुक्ति की गई है। इस बावत सचिव ऊर्जा राधिका झा ने आदेश जारी किया है।
इस रिक्त पद पर चयन के लिए चयन समिति की संस्तुति के आधार पर भगवती प्रसाद पाण्डे की नियुक्ती को राज्यपाल की स्वीकृति मिली। आयोग अध्यक्ष पद के लिए कुल 79 आवेदन सरकार को मिले थे। उत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों से कई पूर्व आइएएस अधिकारियों ने दावेदारी पेश की थी। भगवती प्रसाद पाण्डे कार्यभार ग्रहण की तिथि से लेकर 05 वर्ष अथवा 65 साल की आयु पूर्ण करने तक पद पर क़ाबिज़ रहेंगे।