रामनगर: कॉर्बेट पार्क में सफारी को निकले पर्यटकों के वाहन पर एक हाथी के हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क के ढिकाला ज़ोन का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, पर्यटकों को लेकर एक सफारी कैंटर जा रहा है। तभी अचानक एक हाथी कैंटर पर हमला करने के मकसद से भागता हुआ पहुंचता है। हाथी को कैंटर की तरफ आता देखकर चालक ने वाहन को रिवर्स गियर में भगाना शुरू कर दिया।
हाथी को नजदीक देख पर्यटकों में चीख पुकार मच गई, उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद हाथी रुक गया। यह देख पर्यटकों ने राहत की सांस ली। वहीं कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर नीरज शर्मा का कहना है कि देखने पर वीडियो ढिकाना जोन का ही प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। संबंधित क्षेत्र के रेंजर से भी जानकारी जुटाई जा रही है।