सितारगंज: ऊधमसिंहनगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सरकड़ा क्षेत्र स्थित ग्राम मैना झुंडी में तलाब में घूमने के दौरान नाव पलट जाने से जीजा-साली की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों में सरकड़ा स्थित ग्राम मैना झुंडी निवासी जगदीश कश्यप 25 पुत्र प्रेम राज और सितारगंज वार्ड संख्या 11 निवासी अंजलि 22 पुत्री रामप्रसाद लाल शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतक जगदीश कश्यप के घर आयोजित पूजा-कीर्तन कार्यक्रम में भाग लेने आई उनकी साली अंजलि जीजा के साथ घर के पास स्थित तालाब में नाव से घूम रही थी। तभी अचानक नाव का संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई और दोनों तलाब में गिरकर डूब गए। मौके पर किसी के मौजूद न होने की वजह से दोनों की तालाब में डूबकर मौत हो गई।
इधर घंटों बाद दोनों के घर वापस न लौटने पर चिंतित परिजन जब तलाश करने पहुंचे तो तालाब के किनारे मृतक जगदीश का जैकेट और तलाब में नाव के दोनों पटवार डूबे पड़े थे। इसको देखकर परिजनों की चीख पुकार मच गई। मौके पर तैराक को दोनों के शव पानी में डूबे मिले। जिसे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया गया।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link