देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के 995 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 645 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। वहीं रिकवरी रेट 66.49 फीसदी है। वहीं अब भी 13,516 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है, पर्याप्त लैब नहीं होने के चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।
आज अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 7, चमोली में 8, चम्पावत में 10, देहरादून 281, हरिद्वार 161, नैनीताल 110, पौड़ी में 43, पिथौरागढ़ में 39, रूद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 29, उधमसिंहनगर में 271 और उत्तरकाशी में 17 नये मामले सामने आये हैं।
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 29,221 तक जा पहुंचा है। इनमे से 19,428 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 388 लोगों की मौत हो चुकी है। 111 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 9,294 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
Discussion about this post