देहरादून (BHARATJAN): उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में फिर 23 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमे से ज्यादातर संक्रमित बाहरी प्रदेशों से लौटे हैं। वहीं 53 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। जबकि, 1741 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चारधाम यात्रा को देवस्थानम बोर्ड की अनुमति, जाने पूरी गाइडलाइन..
एक बार फिर से सबसे अधिक मरीज देहरादून में मिले हैं। यहां 6 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही नैनीताल में भी 6 नए मरीज मिले हैं। यूएस नगर में चार, हरिद्वार में तीन, टिहरी में 2, पौड़ी में 1, उत्तरकाशी में 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट से उत्तराखंड सरकार व पूर्व मुख्यमंत्रियों को झटका, देना होगा सारा बकाया
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Corona virus) के कुल मामले 1560 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 808 मरीज ठीक हो चुके हैं। 7 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 15 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 15 लोगों में से 11 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत का कारण निर्धारित नहीं किया जा सका। वहीं 3 अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post