देहरादून (BharatJan): उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे है। आज शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 32 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। इससे पहले दोपहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 37 नए मामले सामने आये। इस तरह आज कुल 69 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें: VIDEO उत्तराखंड: क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या, 5 जून को लौटा था उत्तराखंड
शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में 02, हरिद्वार 24, टिहरी 02 और ऊधमसिंह नगर में 04 मरीज बढे हैं। वहीं देहरादून के 24, रुद्रप्रयाग के 20 और चम्पावत के 8 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO उत्तराखंड: क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या, 5 जून को लौटा था उत्तराखंड
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1724 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 947 मरीज ठीक हो चुके हैं। 7 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 21 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल मृतकों में से 17 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत का कारण निर्धारित नहीं किया जा सका। वहीं तीन अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।