देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 874 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1107 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 70.59 फीसदी है। प्रदेश में अब भी 14,658 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि, आज 11 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है। मृतकों में 45 साल से लेकर 80 साल उम्र तक के लोग शामिल हैं, हालाँकि ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।