देहरादून: उत्तराखंड में आज 878 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं 855 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। वहीं रिकवरी रेट 67.93 फीसदी है। वहीं अब भी 11,649 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है, पर्याप्त लैब नहीं होने के चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। वहीं आज 13 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है। मृतकों में 28 साल से लेकर 86 साल उम्र तक के लोग शामिल हैं, हालाँकि ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
आज अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 02, चमोली में 14, चम्पावत में 11, देहरादून 408, हरिद्वार 176, नैनीताल 48, पौड़ी में 55, पिथौरागढ़ में 31, रूद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 48, उधमसिंहनगर में 11 और उत्तरकाशी में 44 नये मामले सामने आये हैं।
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40,963 तक जा पहुंचा है। इनमे से 27,828 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 491 लोगों की मौत हो चुकी है। 189 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 12,455 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि, इससे बचाव के लिए सावधानियां बरतनी जरूरी है। मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और शारीरिक दूरी का पालन ही इसके लिए सबसे कारगर उपाय है।