posted on : सितंबर 21, 2021 7:07 pm
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 30 लोग ही कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 16 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या घट कर 457 रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, आज देहरादून जिले में 13, नैनीताल में 6, हरिद्वार में 4, चमोली में 1 और पौड़ी में 1, टिहरी में 2 और ऊधमसिंह नगर जिले में 3 संक्रमित मिले हैं। अन्य जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।
प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 96,687 हो गई है। इनमे से 1,687 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 93,158 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 96.35 प्रतिशत है।