देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में फिर कोरोना के 807 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 473 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। वहीं रिकवरी रेट 67.02 फीसदी है। वहीं अब भी 12,834 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है, पर्याप्त लैब नहीं होने के चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।
आज अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 7, चमोली में 12, चम्पावत में 19, देहरादून 241, हरिद्वार 73, नैनीताल 142, पौड़ी में 84, पिथौरागढ़ में 7, रूद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 41, उधमसिंहनगर में 118 और उत्तरकाशी में 35 नये मामले सामने आये हैं।
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25,436 तक जा पहुंचा है। इनमे से 17,046 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 348 लोगों की मौत हो चुकी है। 77 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 7,965 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
In the great scheme of things you receive an A+ just for hard work. Exactly where you confused everybody was first in all the specifics. You know, people say, the devil is in the details… And that could not be much more correct in this article. Having said that, allow me reveal to you what did do the job. Your article (parts of it) can be pretty powerful which is possibly why I am taking the effort to comment. I do not make it a regular habit of doing that. Second, despite the fact that I can easily see a jumps in reasoning you come up with, I am not certain of just how you appear to connect your points which in turn help to make the conclusion. For right now I will, no doubt subscribe to your position but wish in the near future you actually link the facts better.