देहरादून: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज कोरोना के 376 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 162 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 87.86 फीसदी है। प्रदेश में अब भी 13,780 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि, आज 03 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है, हालाँकि ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
आज मिले संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े:
देहरादून 128
हरिद्वार 28
नैनीताल 86
पौड़ी में 42
पिथौरागढ़ 08
रुद्रप्रयाग 10
टिहरी 31
उधमसिंगनगर 22
चमोली 29
चंपावत 16
अल्मोड़ा 04
बागेश्वर 11
उत्तरकाशी में 13
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58,024 तक जा पहुंचा है। इनमे से 50,982 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 927 लोगों की मौत हो चुकी है। 376 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 5,728 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
Discussion about this post