देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शाम सात बजे के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 71 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 70 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: काशीपुर के बाद अब यहां भी सम्पूर्ण लॉकडाउन, आवश्यक सेवाएं छोड़कर सब कुछ बंद..
जारी बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में 2, चमोली में 1, देहरादून 7, हरिद्वार 11, नैनीताल 6, पौड़ी 5, टिहरी 1 और उधमसिंह नगर में 38 कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका, दो जिलों में येलो अलर्ट
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3608 तक जा पहुंचा है। इनमे से 2856 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 49 लोगों की मौत हो चुकी है। 32 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 671 संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 79.16 फीसदी है।
उत्तराखंड में रिकवरी रेट जरूर सुकून दे रहा है, पर हर रोज कोरोना के नए मामले भी सामने आ रहे हैं। वहीं टेस्टिंग के मामले में उत्तराखंड पिछड़ा है। ग्यारह हिमालयी राज्यों से तुलना की जाये तो उत्तराखंड फिसड्डी साबित हुआ है। इस सूची में उत्तराखंड दसवें पायदान पर है। प्रदेश में प्रति एक लाख की आबादी पर अब तक मात्र 922 लोगों के ही सैंपल लिए गए हैं। हालाँकि नियमित अंतराल पर जांच का दायरा बढ़ा है, लेकिन अन्य हिमालयी राज्यों से तुलना करें तो यह अब भी नाकाफी दिख रहा है।