देहरादून: प्रदेश में आज कोरोना के 154 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 03 मरीजों की मौत हुई जबकि 187 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 94,324 पहुंच गया है। राहत की बात है कि आज 187 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 88,948 मरीज ठीक हो हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 154 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिनमें देहरादून जिले से 40 ,हरिद्वार से 37, नैनीताल जिले से 30 , उधमसिंह नगर से 15 ,पौडी से 09 , टिहरी से 06, चंपावत से 3, पिथौरागढ़ से 0 ,अल्मोड़ा 01 ,बागेश्वर से 04 ,चमोली से 03 , रुद्रप्रयाग से 04 , उत्तरकाशी से 02 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।