देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में फिर 210 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 85 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: VIDEO: पिथौरागढ में बादल फटने से कई घर जमींदोज, तीन की मौत, कई लोग लापता
जारी बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में 5, चम्पावत में 2, देहरादून 65, हरिद्वार में 52, नैनीताल में 15, टिहरी में 21, उधमसिंह नगर में 34 और उत्तरकाशी में 16 कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।
संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री और किस जिले के हुए कितने डिस्चार्ज
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4849 तक जा पहुंचा है। इनमे से 3297 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 55 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 1459 संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
किस जिले में अब तक कितने संक्रमित, रिकवर, मौत और कितने सक्रिय
किस जिले में कितने कन्टेनमेंट जोन