देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज मंगलवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 67 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जबकि, 5 नए कोरोना मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं.
बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में 10, देहरादून में 12, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 2, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ में 7, टिहरी में 14, उधमसिंह नगर में 8 और उत्तरकाशी में 4 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं देहरादून में 4 और अल्मोड़ा में 1 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया.
इसके बाद उत्तराखंड में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 1912 तक पहुंचा गया है. इनमे से अब तक 1194 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि, 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 13 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं. अब प्रदेश में कोरोना के 680 सक्रिय मरीज हैं, इनका उपचार किया जा रहा है.