देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 66 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 87 नए संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला दुकानों का समय, मोर्निंग वॉक की भी छूट
शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, नैनीताल में 29, अल्मो़ड़ा में 11, देहरादून में 8, बागेश्वर में 7, चमोली में 2, चंपावत में 1, पौड़ी में 1, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 2, यूएस नगर में 1 और उत्तरकाशी में 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें: देहरादून में अब शनिवार और रविवार को भी खुलेगा बाजार
इसके बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2791 तक पहुंच गई है। इनमे से 1909 लोग ठीक हो चुके हैं। 37 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 18 संक्रमित मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। वर्तमान में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 827 है, जिनका उपचार किया जा रहा है।