देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में फिर कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आये हैं. इनमे देहरादून में 2, हरिद्वार में 8, टिहरी में 10 नए मामले शामिल हैं. साथ ही प्राइवेट लैब में भी 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
इसके बाद से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 493 तक जा पहुंचा है. इनमे से 79 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि, पांच की मौत हो चुकी है. तीन मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं. वर्तमान में प्रदेश में 407 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, दो साल पहले हुई थी शादी
किस जिले में कितने हॉटस्पॉट:
किस जिले में अब तक कुल कितने संक्रमित और कितने सक्रिय: