देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 528 नए मामले सामने आए। जबकि आज 11 लोगों की मौत हुई और 173 ठीक हुए हैं। प्रदेश में इस समय एक्टिव केस 4631 हैं।
राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का अब तक आंकड़ा 72160, कुल स्वस्थ हुए 65703 औऱ कुल मौतें 1180 हुई हैं।
आज आये जिलेवार कोरोना के मामले:
अल्मोड़ा 20
बागेश्वर 7
चमोली 20
चम्पावत 5
देहरादून 192
हरिद्वार 83
नैनीताल 37
पौड़ी 24
पिथौरागढ़ 49
रुद्रप्रयाग 5
टिहरी 6
ऊधम सिंह नगर 69
उत्तरकाशी 11