उत्तराखंड में 20 नए कोरोना पॉजिटिव
अब तक कुल 173 मामले, 57 ठीक, 2 मौत*
रुद्रप्रयाग एकमात्र जिला जहाँ अब तक कोरोना के शून्य मामले
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में आज कोरोना के 20 नये मामले सामने आए हैं। यह पहली बार है जब प्रदेश में एक साथ इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं अब भी शाम तक मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
कोरोना के नये मामलों में 7 चम्पावत, 3 अल्मोड़ा, 2 देहरादून, 1 हरिद्वार, 2 नैनीताल, 2 पिथौरागढ़ और 3 उत्तरकाशी जिले में सामने आए हैं। आज प्रदेश के सात जिलों में एक साथ कोरोना के कई नये मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कॉलेजों में परीक्षा, एडमिशन व क्लास को लेकर घोषणा, जाने सभी तिथियां
वहीं ग्रीन जोन चम्पावत और पिथौरागढ़ में पहली बार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं। अब प्रदेश के कुल 13 जिलों में से केवल रुद्रप्रयाग एकमात्र ऐसा जिला है, जहाँ अब तक कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।हालाँकि, बीते कल रुद्रप्रयाग में होम क्वारंटीन पूरा करने के बाद 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। मृतक के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इसके बाद से अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 173 तक पहुँच गया है। इनमे से 57 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत हो चुकी है। बिजनौर निवासी 55 वर्षीय महिला की शुक्रवार रात एम्स में हुई, हालाँकि महिला की मौत एसोफैगस कैंसर से हुई है। जबकि, इससे पहले एक मई को एम्स में ही लालकुआं हल्द्वानी निवासी 56 वर्षीय महिला की भी मौत हुई थी। इस मामले में भी प्रशासन ने कहा था कि, महिला की मौत कोरोना के संक्रमण से नहीं हुई थी।