देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में फिर 17 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमे उधमसिंह नगर में 1, नैनीताल में 9, टिहरी में 1 और हरिद्वार में 6 नए मामले सामने आये हैं। ये सभी संक्रमित बाहरी प्रदेशों से लौटे हैं। उधमसिंह नगर का संक्रमित व्यक्ति फिज़ोबाद उत्तर प्रदेश से, नैनीताल के 8 महाराष्ट्र से व 1 दिल्ली से, टिहरी और हरिद्वार के 7 व्यक्ति मुम्बई से लौटे हैं। वहीं इससे पहले आज दोपहर में जारी बुलेटिन के में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले।
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 349 तक जा पहुंचा है। जबकि इनमे से 58 ठीक हो चुके हैं। वहीं 4 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमे से 3 की मौत कोरोना का संक्रमण से नहीं हुई है और एक पौड़ी में हुई मौत के मामले में अभी निर्धारित नहीं हो सका है।