देहरादून (BharatJan): उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वस्थ्य विभाग द्वारा आज शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार फिर 8 नए मामले सामने आए हैं। जबकि दोपहर में जारी बुलेटिन में 60 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। आज कुल 68 नए कोरोना संक्रमितों की बढ़ोतरी हुई।
शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार, चंपावत में 3, उधमसिंह नगर 1, बागेश्वर 2, अल्मोड़ा 1, देहरादून जिले में 1 मामला सामने आया है। जबकि एक संक्रमित राज्य से बाहर जा चुका है। वहीं अच्छी बात यह रही कि, 11 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इनमे 3 अल्मोड़ा, 2 पौड़ी और 6 देहरादून के मरीज शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 75 शहरों से उत्तराखंड आने वालों के लिए विशेष नियम, जाने सभी नियम विस्तार से..
इनमे अधिकतर मामले बाहर से लौटे लोगों में सामने आये हैं। चम्पावत के दो संक्रमित महाराष्ट्र से, उधमसिंह नगर का एक महाराष्ट्र से, बागेश्वर का एक मुंबई से और एक गुजरात से लौटा है। जबकि अल्मोड़ा का संक्रमित दिल्ली से लौटा है। वहीं देहरादून का संक्रमित सब्जी मंडी के कोरोना मरीज के सम्पर्क में आया।
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Corona virus) के कुल मामले 1153 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 297 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 10 लोगों में से 6 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत के कारण निर्धारित किया जा सका। वहीं तीन अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।