देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आज 2 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले सामने आये हैं. इनमे चमोली में 2, देहरादून में 1, हरिद्वार में 3, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 1, टिहरी में 1 और उधमसिंह नगर में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं.
वहीं पौड़ी में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है, हालंकि अभी यह निर्धारित नहीं किया गया कि, मौत कोरोना के संक्रमण से ही हुई है या किसी अन्य कारण से हुई है. यह प्रदेश में चौथी कोरोना संक्रमित की मौत है, इससे पहले तीन संक्रमितों की मौत हुई, लेकिन सभी की वजह अन्य बीमारियाँ बताई गई.