देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमित मामलों के साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा जहां 8600 के पार हो गया है तो वहीं मौत का आंकड़ा भी 100 पार गया है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने आज गुरुवार शाम 7:30 बजे के मुख्य हेल्थ बुलेटिन के बाद एक और अनुशेष बुलेटिन जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश में 04 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमे से 03 मौतें एम्स ऋषिकेश और 01 दून मेडिकल कॉलेज हुई है। साथ ही हरिद्वार जिले में 71 नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना के 298 नए मामले, जाने जिलेवार आंकड़े
इसके बाद अब तक प्रदेश में कुल 8,623 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 5,427 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जबकि, 102 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 3056 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।