बाजपुर: उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह संक्रमित पंजाब से उधमसिंह नगर पहुंचा है। व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि पंजाब में ही हुई है। यह कोरोना संक्रमित चालक ट्रक से माल लेकर पहुंचा, जिसे पुलिस ने पकड़ा।
ये भी पढ़ें: दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडी घर वापसी को यहां करें पंजीकरण
जानकारी के मुतबिक, चालक का पंजाब में तीन दिन पहले सैंपल लिया गया था। इस बीच जांच रिपोर्ट आने से पहले ही वह ऊधमसिंह नगर के बाजपुर पहुंच गया। आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को इसकी जानकारी दी।
ये भी पढें: अपने वाहन से लौटने वाले ऐसे पाएं पास, स्पेशल ट्रेनों से लौटेंगे प्रवासी
इस सूचना से स्थानीय प्रशासन में हडकम्प मच गया। पुलिस ने चालक को पकड़कर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया है। वहीं परिचालक को बाजपुर के क्वारंटीन सेंटर भेजा। इसके आलावा ट्रक में चालक का एक पालतू कुत्ता भी मिला, जिसे सैनिटाइज किया गया।