- शनिवार को देहरादून में 4 और ऊधमसिंह नगर में 4, नैनीताल में 1 कोरोना पॉजिटिव।
- अब तक उत्तराखंड में 91 मामले, 51 हुए ठीक।
- बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौटे रहे लोगों में ज्यादा मामले।
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर प्रदेश में 9 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 4 दून अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों के परिजन हैं। इनमे एक महिला, 10 और 15 साल के दो बच्चे और आईपार्क क्षेत्र का 49 साल का एक व्यक्ति शामिल है।
वहीं 4 मामले ऊधमसिंहनगर जिले में सामने आए हैं। इसमें एक रुद्रपुर जिला अस्पताल में और एक एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती है। रुद्रपुर का युवक दिल्ली से और काशीपुर का युवक महाराष्ट्र से आया था। दो अन्य जसपुर के है। एक हल्द्वानी का है।
इसके बाद से अब तक प्रदेश में कुल 91 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 51 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
कोरोना महामारी के तेज़ी से बढ़ते ग्राफ की चपेट में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार इस महामारी की जद में ज्यादातर 21 से 30 साल के युवा ही आए हैं। हालांकि इसका कारण यह भी हो सकता कि, बुजुर्ग और बच्चों के सैंपल कम भेजे गए हो।
अधिकतर मामले उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों में सामने आ रहे हैं। आलम यह है कि करीब एक सप्ताह में ही 25 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जबकि उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों के अनुपात में जांच की गति बेहद धीमी है। चिंता का विषय यह है कि ग्रीन जोन वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भी अब कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में अभी तक 2,07,743 प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है। इनमे से 69,875 प्रवासी उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। जबकि, 62,874 लोग एक जिले से दूसरे जिले के लिए आवाजाही कर चुके हैं।
ऐसे में प्रवासियों के लौटने से बढ़ रहे संक्रमण को रोकना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है। इसके अलावा चिंताजनक बात ये भी है कि अधिकांश लोग महज स्क्रीनिंग के बाद अपने शहर और गांव तक पहुंच जा रहे हैं। जबकि, कई मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं। ऐसे में इन संक्रमितों की समय पर पहचान नहीं हुई तो प्रदेश में स्थिति भयावह होने की भी आशंका बढ़ जाएगी।
Find Dutasteride 0.5mg Cheapeast Medication Mastercard Cash Delivery cialis super active