देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। आज शनिवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग ने फिर बुलेटिन जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश में फिर 31 नए मामले सामने आये हैं। वहीं 78 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। 1117 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ये भी पढ़ें: चमोली जिले को उत्तराखंड में मिला पहला स्थान, इस कार्य में पछाड़े सभी जिले
अल्मोड़ा में 4 नए कोरोना संक्रमित, चमोली में 6, देहरादून में 4, नैनीताल में 3, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी में 3, उत्तरकाशी में 1 और प्राइवेट लैब में 2 मामले सामने आये हैं। वहीं सीमित लैब होने के चलते लैब पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। शनिवार दोपहर तक प्रदेश में पेंडिंग सैंपल की संख्या 6,253 है, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
ये भी पढें: उत्तराखंड: खाई में गिरी बस, कड़ी मशक्कत के बाद बस काटकर निकाला गया शव
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Corona virus) के कुल मामले 1245 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 422 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 11 लोगों में से 7 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत के कारण निर्धारित किया जा सका। वहीं तीन अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड की शेष परीक्षाओं की तिथि घोषित, इस तारीख से होंगे पेपर
देशभर की बात करें तो अब तक कुल 2,36,657 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,14,073 ठीक हो चुके हैं। इसके बाद ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1,15,942 सक्रिय मामले हैं।
वहीं दुनियाभर में अब तक कुल 68,50,473 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 3,98,244 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 33,51,249 लोग ठीक हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में इस समय 31,00,980 सक्रिय मामले हैं।