देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज रविवार सुबह उत्तरकाशी में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक डुंडा ब्लॉक का रहने वाला है। उत्तरकाशी जिले में कोरोना का यह पहला मामला है। इसके बाद अब तक प्रदेश में कुल 68 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
ये भी पढें: दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडी घर वापसी को यहां करें पंजीकरण
प्रदेश की ग्रीन जोन उत्तरकाशी में कोरोना का मामला आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वह तीन अन्य युवकों के साथ 7 मई को दो बाइक के जरिये गुजरात के सूरत से यहां आया था। प्रशासन ने तीन अन्य युवकों को भी आइसोलेशन में रखा है। इनकी जांच रिपोर्ट आने बाकी है।
ये भी पढें: अपने वाहन से लौटने वाले ऐसे पाएं पास, ट्रेनों से भी लौटेंगे प्रवासी
बता दें कि, उत्तराखंड आने के लिए करीब 2 लाख लोग पंजीकरण करा चुके हैं। ऐसे में प्रदेश में शासन समेत सभी जिला प्रशासन के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती होगी।
उत्तराखंड में अब तक कुल 68 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमे से 47 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके बाद वर्तमान में उत्तराखंड में 21 एक्टिव मामले हैं। इनका उपचार चल रहा है।