देहरादून: लॉकडाउन के बावजूद उत्तराखंड ( Uttarakhand ) समेत देशभर में कोरोना ( Corona ) वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा आंकड़े के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार पार पहुंचा चुकी है। जबकि, इस वायरस से देशभर में अब तक 1147 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे निपटने के लिए देशभर के जिलों को संक्रमण की स्थिति के आधार पर तीन जोन में बांटा है। इनमे रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन हैं।
ये भी पढ़ें: देशभर में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए नंबर जारी, घर वापसी के लिए करें कॉल
इस सूची को एक बार फिर अपडेट किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई सूची तैयार की है। इसमें बताया गया है कौन सा जिला किस जोन में आता है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 2 नए कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों में सक्रिय मरीज
नई जारी सूची के हिसाब से उत्तराखंड के 13 जिलों में से 10 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं। वहीं, देहरादून और नैनीताल ऑरेंज जोन ने है। प्रदेश का एकमात्र जिला हरिद्वार अभी भी रेड जोन में है।
देखें लिस्ट-
हरिद्वार- रेड जोन
देहरादून- ऑरेंज जोन
नैनीताल- ऑरेंज जोन
उधम सिंह नगर- ग्रीन जोन
अल्मोड़ा- ग्रीन जोन
पौड़ी गढ़वाल- ग्रीन जोन
बागेश्वर- ग्रीन जोन
चमोली- ग्रीन जोन
चंपावत- ग्रीन जोन
पिथौरागा- ग्रीन जोन
रुद्रप्रयाग- ग्रीन जोन
टिहरी गढ़वाल- ग्रीन जोन
उत्तरकाशी- ग्रीन जोन