रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज फिर ऊधमसिंह नगर में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति ड्राइवर है और वह कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को ट्रक में लेकर आया था, जिसमे पहले ही कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो चुकी है। हालाँकि इनमे से कुल 39 ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: चिंताजनक: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 2,293 मामले, 71 मौत
वहीं इससे पहले बीते बुधवार को ऊधमसिंह नगर में पूरे 26 दिनों बाद किसी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। उसके बाद फिर लगातार दूसरे दिन गुरूवार को भी जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हडकंप मच गया। जहाँ बुधवार को बाजपुर में रहने वाले 55 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। तो वहीं गुरूवार को दिल्ली से आये अल्मोड़ा सोमेश्वर के दो युवकों में रुद्रपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
ये भी पढ़ें: दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडी घर वापसी को यहां करें पंजीकरण
ऊधमसिंह नगर को हाल ही में ग्रीन जोन में शामिल किया गया। लगातार मामले बढ़ने के चलते अब जिले को रेड जोन में रखने की सम्भावना बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: जाने केंद्र सरकार की नई सूची में उत्तराखंड के जिले किस जोन में