ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। हालाँकि यह साफ़ नहीं है कि, महिला की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से ही हुई। नैनीताल के लालकुंआ की रहने वाली महिला में तीन दिन पहले कोरोना की पुष्टि हुई थी। उक्त महिला एम्स ऋषिकेश के न्यूरो वार्ड में भर्ती थी। वह ब्रेन स्ट्रोक से पीडि़त थी।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में फिर 2 कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों में संक्रिय मरीज
इससे पहले देहरादून में भी एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद हडकम्प मच गया था, हालाँकि बाद में जाँच रिपोर्ट आने के बाद उसकी कोरोना जांच नेगटिव आई। प्रदेश में अब तक कुल 57 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से भी कुल 36 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। आज संक्रमित महिला की मौत के बाद अब प्रदेश में कुल 20 सक्रिय मरीज हैं।