देहरादून (BharatJan): उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना (Corona) के मामले (Cases) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में फिर 46 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमे से देहरादून में 15, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 6, चमोली में 2, अल्मोड़ा में 5, चंपावत में 2 हरिद्वार में 1 और पौड़ी में 1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
VIDEO: एम्स ऋषिकेश की इंटर्न डॉक्टर हुई ठीक, कोरोना को हराने के बाद दिया ये संदेश..
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Corona) के कुल मामले (Cases) 1199 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 309 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 11 लोगों में से 6 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत के कारण निर्धारित किया जा सका। वहीं चार अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
किस जिले में अब तक कितने मामले:
उत्तराखंड का कोई भी जिला कोरोना से अछूता नहीं रहा है। प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना के मामले सामने आये हैं। अल्मोड़ा में अब तक 69 मामले आये, जिनमे से 22 ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है,अब जिले में कोरोना के 46 सक्रिय मरीज हैं। बागेश्वर में अब तक 23 मामले आये, जिनमे से 10 ठीक हुए, 13 सक्रिय मरीज अब भी हैं। चमोली में 27 मामले सामने आये, इन सभी का उपचार चल रहा है।
चम्पावत में कुल 38 मामले सामने आये, एक की मौत हो चुकी है, 7 ठीक होने के बाद अब 30 सक्रिय मरीज हैं। देहरादून में अब तक 339 मामले सामने आये, 55 ठीक हो गये और 7 की मौत हो चुकी है, 5 बाहरी प्रदेशों के थे। जिले में अब 272 सक्रीय मामले हैं।
ये भी पढ़ें: ग्राम प्रधानों को मिलेंगे 10-10 हजार, पहली किस्त 5 हजार जारी
वहीं हरिद्वार में अब तक कुल 87 मामले सामने आये, इनमें से 17 ठीक होने के बाद अब जिले में 70 सक्रिय मामले हैं। नैनीताल में 310 मामले आ चुके हैं, एक की मौत हो चुकी है, 128 ठीक हो चुके हैं, 181 सक्रिय मामले अब भी हैं। पौड़ी जिले में 43 मामले आये, एक की मौत और 9 ठीक हो जाने के बाद 33 सक्रिय मामले हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड लौटे प्रवासी ने क्वारंटाइन में शुरू किया ‘बीज बम अभियान’, बना चुके दस हजार बम
पिथौरागढ़ में 28 मामले आये, एक ठीक होने के बाद 27 सक्रिय मामले वर्तमान में हैं। रुद्रप्रयाग में 22 मामले आये, 2 ठीक होने के बाद अब 20 सक्रिय मामले बचे हैं। टिहरी में 107 मामले आ चुके हैं, 5 ठीक हो जाने बाद अब जिले में 102 सक्रिय मामले हैं।
ये भी पढ़ें: 75 शहरों से उत्तराखंड आने वालों के लिए विशेष नियम, जाने सभी नियम विस्तार से..
उधमसिंह नगर में 84 मामले आये, 46 ठीक होने के बाद अब 38 सक्रिय मामले हैं। वहीं उत्तरकाशी जिले में अब तक कुल 22 कोरोना संक्रमित के मामले सामने आये, इनमे से 7 मरीज ठीक हो चुके हैं, इसके बाद अब जिले में 15 सक्रिय मामले हैं।
किस जिले में कितने हॉटस्पॉट:

भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।