देहरादून (BharatJan): उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे है। आज शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 26 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। इससे पहले दोपहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 35 नए मामले सामने आये। इस तरह आज कुल 61 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें: ऐसा करने वाला तीसरा राज्य बना उत्तराखंड, 6 माह सजा व 5 हजार जुर्माने की व्यवस्था
शाम को जारी बुलेटिन में देहरादून 05, हरिद्वार 04, टिहरी 01, उत्तरकाशी 02, पौड़ी 09 और ऊधमसिंह नगर में 05 मरीज बढे है।
ये भी पढ़ें: VIDEO उत्तराखंड: क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या, 5 जून को लौटा था उत्तराखंड
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1785 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 1077 मरीज ठीक हो चुके हैं। 8 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 23 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल मृतकों में से 18 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत का कारण निर्धारित नहीं किया जा सका। वहीं 4 अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
A big thank you for your blog article.Much thanks again. Really Great.