देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज बुधवार दोपहर स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 43 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। अब कुल संख्या बढ़कर 1985 हो गई है।
अल्मोड़ा में 14, टिहरी में 9, नैनीताल में 8, देहरादून में 4, रुद्रप्रयाग में 2, पौड़ी में एक और उत्तरकाशी में एक मरीज की पुष्टि हुई है।
वहीं उत्तराखंड में अभी तक कुल 1230 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि, 25 मरीजों की मौत हो चुकी है।