देहरादून (BharatJan): उत्तराखंड में आज दोपहर 101 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसके बाद अब प्रदेश में कुल आंकड़ा 2278 पहुंचा गया है. इनमे से 1433 ठीक हो चुके हैं. 27 की मौत हो चुकी है. 15 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं. अब प्रदेश में 803 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.
देहरादून में 33, टिहरी में 24, यूएस नगर 12, उत्तरकाशी में 12, चमोली में 7, अल्मोड़ा में 6, रुद्रप्रयाग में 4, पौड़ी में 2, हरिद्वार में 1 नया मामला सामने आया है।
101 में से 17 स्वास्थ्यकर्मी हैं जो इलाज करने के दौरान कोरोना संक्रमित हुए। वहीं देहरादून में 16 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है साथ ही टिहरी में 21 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है जो की काफी हैरान कर देने वाला है। ये कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आकर कोरोना के शिकार हुए। पुलिस सभी की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है।
किस जिले में अब तक कितने मामले, कितने कंटेनमेंट जोन: