देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड का दसवीं और बारवीं का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। सभी छात्र-छात्रएं अपना रिजल्ट एनआईसी की वेबसाइट uaresults.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हो सकेगा, बताया जा रही है कि, फिलहाल यह वेबसाइट खराब है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय बोर्ड का परीक्षाफल घोषित करेंगे। इस वेबसाइट uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया जाएगा। बता दें कि, इस वर्ष हाईस्कूल में 1,47,588 और इंटर में 1,19,216 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी। इन दोनों कक्षाओं को मिलकर कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।
कोरोना ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा से लेकर परीक्षाफल घोषित करने के कार्यक्रम को पीछे धकेल दिया। अमूमन बोर्ड का परीक्षाफल पांच जून से पहले घोषित किया जाता रहा है।
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
- सबसे पहले uaresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- 10वीं या 12वीं कक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य माँगी गई जानकारी भरें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।