देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। CBSE की तर्ज पर अब उत्तराखंड बोर्ड ने भी एवरेज मार्क्स का फ़ार्मूला अपनाया है। उत्तराखंड में कोरोना के दौरान कांटेंनमेंट जोन में रहने की वजह से जो बोर्ड परीक्षा न दे पाए, उन छात्रों के लिए राहत भरा आदेश जारी किया गया है।
उत्तराखंड शासन की ओर से शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने कोरोना के दौरान कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों को बेस्ट 3 और 2 सब्जेक्ट के आधार पर अंक देने के आदेश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, जानिए महत्वपूर्ण फैसले..
आदेश के अनुसार, औसत अंक 2/3 विषयों के नम्बरों के आंकलन पर दिए जाएंगे। औसत अंक दिए जाने बाद भी यदि किसी छात्र को लगता है कि, उसको कम अंक मिले हैं, तो वह परीक्षा परिणाम आने के एक माह बाद तक फिर से परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकता है। यानी औसत अंकों से जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे, बोर्ड उनके लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा।