देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। विधानसभा के मॉनसून सत्र की अवधि नजदीक आते-आते कोरोना संक्रमित विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सोशल मीडिया पर जानकारी देते लिखा कि, “आज मैंने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर कोविड-19 ऐंटिजन (RTPCR) का टेस्ट करवाया, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूंl मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वह कृपया स्वयं आइसोलेट हो जाएl कृपया सावधानी बरतें, स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखेंl मैं पूर्णता स्वस्थ हूं।”
कई कार्यक्रम में हुए शामिल
इससे पहले आज ही विधानसभा अध्यक्ष के सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, जिमसे लिखा गया, “हनुमान गुफा के संस्थापक एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पारिवारिक गुरु स्वामी अभिराम दास त्यागी जी महाराज से आज ऋषिकेश स्थित आश्रम में शिष्टाचार भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।“ साथ ही ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहब नगर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सप्ताह के अंतिम दिन आज 70 जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की।
विधानसभा भवन के सभा मंडप का भी किया निरीक्षण
वहीं बीते कल उन्होंने 23 सितंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर देहरादून स्थित विधानसभा भवन के सभा मंडप का निरीक्षण किया। बता दें कि, विधानसभा का सत्र 23 सितंबर से 25 सितंबर तक होना है। विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उनके सामने सत्र को संचालित करने की चुनौती खड़ी हो गई।
कोरोना की चपेट में कई विधायक
इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमे दीवान सिंह बिष्ट, नवीन दुम्का, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, कुंवर प्रणव चैम्पियन, इंदिरा हृदयेश और हरीश धामी शामिल हैं। जबकि, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और साकेत बहुगुणा संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं।