रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में खुदाई के दौरान अचानक की लपटें उठने लगी। इस मंजर को देखकर लोग अचम्भित रह गये। देखते ही देखते घटना की खबर क्षेत्र में फैली तो मुख्य बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में जेसीबी की मदद से आग के ऊपर मिट्टी डालकर काबू पाया गया।
घटना रुद्रपुर की है, जहाँ हरि मंदिर गली में नाला निर्माण के लिए खुदाई कर रही जेसीबी से जमीन के नीचे बिछी गैस पाइप लाइन फट गई। इसके चलते वहां से आग की लपटें निकलना शुरू हो गईं। घटना से लोगों में दहशत का माहौल हो गया। आग की लपटें निकलती देख आसपास की दुकानें बंद कर दी गई। घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।