देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एलटी भर्ती में सरकार कुछ पद और बढ़ा सकती है। बेरोजगारों की मांग पर सरकार ने शिक्षा निदेशक से 25% पद बढ़ाने की मांग के बाबत प्रस्ताव मांगा है। अनु सचिव शिक्षा शिव विभूति रंजन ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है।
बता दें कि हाल ही में बेरोजगार संगठनों ने सरकार से इसकी मांग की थी। बेरोजगारों का कहना है कि वर्तमान में शिक्षा विभाग ने 1431 पदों की भर्ती का प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) को भेजा है। इस साल बड़ी संख्या में शिक्षक रिटायर हुए हैं। साथ ही बहुत से सहायक अध्यापक प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नत हुए हैं। ऐसे में सीधी भर्ती के पद बढ़ाए जा सकते हैं, जिस पर अब यह आदेश जारी हुए हैं।