देहरादून: उत्तराखंड में आज दोपहर 25 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसके बाद अब प्रदेश में कुल आंकड़ा 2127 पहुंचा गया है. इनमे से 1423 ठीक हो चुके हैं. 26 की मौत हो चुकी है. 15 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं. अब प्रदेश में 663 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.
अल्मोड़ा में 11, देहरादून 4, हरिद्वार 7 और टिहरी गढ़वाल में 3 नए मामले सामने आये हैं. वहीं 37 मरीज उपचार के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज भी हुए हैं. इनमें चमोली के 3, नैनीताल के 32 और बागेश्वर के 2 लोग शामिल हैं. जबकि 4,463 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
Discussion about this post