देहरादून: उत्तराखंड की युवाओं के पास 164 पदों पर भर्ती का आज आखिरी मौका है। बता दें कि, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आज 164 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। यह पद विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अंतर्गत वाहन चालक/ प्रवर्तन चालक/ डिस्पैच राइडर के हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 27 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 यानि आज ही तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष तक है।
शैक्षिक योग्यता 8वीं पास मांगी गई है। इसके लिए वह अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो उत्तराखंड के अस्थाई निवासी हैं और उन्होंने राज्य से बाहर से आठवीं पास उत्तीर्ण की हो। साथ ही जिन अभ्यर्थियों के पास 8वीं की मार्कशीट या अन्य कोई प्रमाण नहीं है, वह आवेदन पत्र में आठवीं पास स्कूल का नाम और जिला भर कर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि बाद में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को इसका प्रमाण देना होगा।
इन पदों के लिए 3 साल पुराना भारी या हल्के परिवहन वाहन को चलाने का वैध चालक लाइसेंस अनिवार्य है। इसके लिए प्राइवेट और कमर्शियल दोनों ही लाइसेंस मान्य होंगे।
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹300 है। वहीं अन्य वर्ग के लिए ₹150 है।
लिखित परीक्षा 25 नम्बर की होगी, जिसमे सामान्य ज्ञान और वाहन चालक के प्रश्न होंगे। इसके लिए एक घण्टे का समय मिलेगा। साथ ही 75 नम्बर का ड्राइविंग टेस्ट होगा।
वेतनमान- 21 हजार से 69 हजार (लेवल 3)।
यहां देखें पूरी जानकारी: