देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आज कनिष्ठ सहायक और इंटरमीडिएट स्तरीय लिखित परीक्षा आयोजित की।इस भर्ती परीक्षा में 55.2 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए। जबकि 44.8 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसमें कनिष्ठ सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ इंटरमीडिएट अहर्ता के कुल 754 पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।
इस परीक्षा के लिए आयोग की तरफ से पारदर्शी बनाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई थी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि, छात्रों की अधिक संख्या को देखते हुए प्रदेशभर में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 02 से 04 बजे तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 19 हजार 722 प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें से 66 हजार 050 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इस तरह 55.2 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,जबकि 44.8 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
पहली पाली में 145 परीक्षा केंद्र और दूसरी पाली में 146 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। 89 परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर का उपयोग किया गया ताकि कोई भी छात्र ब्लूटूथ आदि डिवाइस से परीक्षा की शुचिता बाधित करने का प्रयास न कर सके। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थित व सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई। इसके अलावा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पूरा ख्याल रखा गया था।
आयोग के सचिव ने बताया कि, शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) का प्रकाशन किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को प्रश्नों पर चुनौती का अवसर दिया जाएगा।