देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 31 अक्टूबर रविवार को कनिष्ठ सहायक के पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा से पहले आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए एक संवाद जारी किया है। जिसमें आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को सामान्य दिशा निर्देश दिए गए हैं।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से जारी संवाद में परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। आयोग के अनुसार, अक्सर यह देखा जा रहा है कि अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्रों में नहीं पहुंचते हैं जिसमें कई बार वह परीक्षा से वंचित हो जाते हैं। ऐसे में 31 अक्टूबर को कनिष्ठ सहायक आदि पदों की इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा है जिसमें सुबह की पाली के लिए परीक्षा केंद्र में पहुंचने का समय सुबह 8:30 और दूसरी पाली में परीक्षा केंद्र में पहुंचने का समय दोपहर 12:30 बजे रखा गया है। अभ्यर्थियों से समय से पहुंचकर अपनी सुरक्षा जांच करवाने और उसके बाद बायोमेट्रिक की अनिवार्यता को लेकर अपील की गई है।
इसके अतिरिक्त कुछ परीक्षा केंद्र मेन रोड से दूर भी है, जैसे कि हरिद्वार जिले के 2 विद्यालय हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी और नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी। ऐसे में इन स्थानों के लिए नियमित सार्वजनिक वाहन भी नियमित अंतराल पर नहीं है इसके लिए आयोग ने अपील करते हुए कहा कि, अपने केंद्रों की पड़ताल पहले ही कर ले, जिससे परीक्षा के लिए नियत समय पर पहुंचने की व्यवस्था तय कर सकें।
आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर के सभी जिलों में 145 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल 746 पदों के लिए 1 लाख 19 हजार 722 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए यह स्टेप फॉलो करें:
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें: https://sssc.uk.gov.in/
- फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालें।
या
- अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि डालें।
- इसके बाद I’m not a robot के आगे बॉक्स को टिक करें और Submit कर दें।
- आपका प्रवेश पत्र सामने दिख जाएगा, इसे प्रिंट कर लें।
इसके अलावा प्रयोगशाला सहायक व अन्य समान अर्हता वाले पदों के लिए लिखित परीक्षा नवंबर से दिसंबर 2021 में प्रस्तावित हैं। जबकि, स्नातक स्तरीय विभिन्न 854 पदों के लिए लिखित परीक्षा नवंबर 2021 में प्रस्तावित है।