देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में कई विभागों में रिक्त पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए सरकार ने लगातार पिटारा खोला है। विज्ञप्ति जारी करने के साथ इन परीक्षाओं की प्रक्रिया में तेजी भी देखी जा रही है। बीते 25 अगस्त को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा का कैलेंडर जारी किया था। इसमे से अब चयन आयोग (UKSSSC) 12, 13 और 14 सितंबर को सहायक समीक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के सहायक लेखाकार और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.sss.uk.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं, जहां से उक्त जानकारी भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा सकते हैं। यह ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर या टैबलेट बेस्ड होगी। 12, 13 और 14 सितंबर तक तीनों दिन 2 पालियों में यह ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके तहत प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगी।
इस परीक्षा के लिए आयोग ने विभिन्न जनपदों में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने इन परीक्षाओं के लिए देहरादून में 6, हरिद्वार में 3, पौड़ी गढ़वाल में 2, चमोली में 1, उत्तरकाशी में 1, हल्द्वानी में 4, अल्मोड़ा में 1, पिथौरागढ़ में 1, चंपावत में 1 और बागेश्वर में 1 परीक्षा केंद्र बनाया है।
गौरतलब है कि, सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) समेत विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार और अन्य रिक्तियों के कुल 600 पद निर्धारित हैं। जबकि इन पदों के लिए 18,000 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है।
यह हैं आगामी परीक्षाओं की निर्धारित और प्रस्तावित तिथियां:
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सचिवालय की सुरक्षा के अंतर्गत रक्षक पदों के लिए लिखित परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
कनिष्ठ सहायक व इंटरमीडिएट स्तरीय 746 पदों के लिए लिखित परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
वहीं प्रयोगशाला सहायक व अन्य समान अर्हता वाले पदों के लिए लिखित परीक्षा नवंबर से दिसंबर 2021 माह में प्रस्तावित हैं।
स्नातक स्तरीय विभिन्न 854 पदों के लिए लिखित परीक्षा नवंबर 2021 में प्रस्तावित है।