देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने प्रवर्तन, आबकारी सिपाही और अवर अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिकी) प्रशिक्षु के परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. इसके साथ ही आयोग ने प्रश्नों के उत्तर के सम्बन्ध में एक सप्ताह के भीतर यानि 19 जनवरी तक आपत्तियां भेजने का समय दिया है. इसके बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. रविवार 10 जनवरी को यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थी.
प्रवर्तन, आबकारी सिपाही Asnwer Key:
JE (E&M) की आंसर के लिए यहाँ क्लिक करें:
https://sssc.uk.gov.in/files/jeemanswerkey060.pdf