देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखंड की सबसे बड़ी भर्ती यानी स्नातक स्तरीय भर्ती की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है। वही एक सप्ताह के भीतर 14 दिसंबर तक अभ्यर्थियों से उत्तर कुंजी पर आपत्तियां मांगी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.co.in में जाकर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। आपत्ती के संबंध में सहायक सामग्री के साथ अपलोड करना अनिवार्य होगा।
बता दें कि, उत्तराखंड में समूह ग के रिक्त 854 पदों के लिए शनिवार और रविवार को लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। इन रिक्त पदों के लिए प्रदेशभर में एक लाख, 46 हजार दो अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। ज्यादा अभ्यर्थियों के होने के कारण यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई। इन रिक्त पदों के के लिए कुल 02 लाख 16 हजार 519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमे से 1 लाख 46 हजार 002 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी। अभ्यर्थियों की कुल संख्या और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या दोनों के लिहाज से यह उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रही।
आयोग (UKSSSC) द्वारा 04 एवं 05 दिसंबर को यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई। 04 दिसंबर को शाम 03 से 05 बजे के बीच आयोजित परीक्षा के लिए 161 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे।जिनमें 42,166 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रविवार को सुबह 10 से 12 बजे के बीच आयोजित परीक्षा के लिए 191 केंद्र बनाए गए थे, इन केंद्रों में 52,505 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। दोपहर बाद 02 से 04 बजे के बीच अंतिम पाली की परीक्षा प्रदेश के 188 केंद्रों पर हुई जिसमें 51,331 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार तीनों पालियों में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 67.43 प्रतिशत रहे।