UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2023 की पहली भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। आयोग ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक नियोजन और सहायक वास्तुविद नियोजन के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 31 जनवरी से 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को उसके प्रिंटआउट की प्रति सहित सभी शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्र स्वहस्ताक्षरित की छायाप्रतियां 02 मार्च तक डाक या किसी अन्य माध्यम से आयोग (UKPSC) के कार्यालय में जमा कराना आवश्यक है। इसके अंतर्गत कुल 6 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।