UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगामी 5 मार्च को होने वाली भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
Uttarakhand Public Service Commission Junior Assistant Recruitment Admit Card
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कनिष्ठ सहायक परीक्षा -2022 की लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन 05 मार्च, 2023 (रविवार) को एकल सत्र में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। अभ्यर्थी प्रश्नगत परीक्षा के प्रवेश पत्र 18 फरवरी, 2023 (शनिवार) से आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेगें।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि, प्रश्नगत परीक्षा के लिया अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से 01 दिन पहले अपने परीक्षा केन्द्र की स्थिति (Location) वहां जाकर अवश्य देख ले, ताकि परीक्षा के दिन ससमय परीक्षा केन्द्र पर पहुँच सकें।
अभ्यर्थी परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की घड़ी पहन कर परीक्षा केन्द्र मे प्रवेश नहीं करेंगें। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, इयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर अथवा संचार की क्षमता युक्त कोई भी उपकरण अथवा किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबन्धित है ।
प्रश्नगत परीक्षा में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा केन्द्र परिवर्तन के सम्बन्ध में किये गये अनुरोध पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा। अतः अभ्यर्थियों द्वारा इस संबंध में डाक, ई-मेल एवं अन्य माध्यम से प्राप्त प्रत्यावेदन किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगें।
उक्त परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में यदि अभ्यर्थी को कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है तो अभ्यर्थी उक्त समस्या से सम्बन्धित विवरण (अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि का उल्लेख करते हुए) आयोग की हेल्पलाइन ukps[email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं।
बता दें कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर (समूह ‘ग’) के कुल 445 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नवंबर 2022 में आवेदन आमंत्रित किए थे।
यहां देखें भर्ती की पूरी जानकारी..