देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी यानी असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित की जानी है। एपीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एपीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इस भर्ती परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर दो भागों में विभाजित होगा। पहला भाग सामान्य अध्ययन (GS) का होगा, जबकि दूसरा भाग लॉ (LAW) का होगा। दोनों भाग 100-100 अंकों के होंगे। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 03 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक खंड के लिए 01 घंटा 30 मिनट का समय मिलेगा।
एपीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी। मुख्य परीक्षा 400 अंकों की होगी। इसमें भी पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा।
बता दें कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने एपीओ पद पर कुल 63 पदों के लिए अगस्त माह में आवेदन आमंत्रित किए थे।